0224 स्पन्दन : ग्रेगोरियन कैलेंडर
...
नया कैलेंडर ग्रेगोरियन, सूरज के संग आज
सारे जहाँ में एकरूप से, नया कैलेंडर आज
गहन गणना एकरूपता, बना नया इतिहास
कालखण्ड संग समेटे, पल पल सप्ताह मास
...
©jangidml.180224
...
सन्दर्भ : 24 फरवरी,1582 में पोप ग्रेगोरी XIII (Pop Gregory XIII) द्वारा जुलियन कैलेंडर के स्थान पर नया कैलेंडर लागू किया. यह सूर्य परिक्रमण पर आधारित कैलेंडर जुलियन (Julian) कैलेंडर का सुधरा हुआ रूप था, ग्रेगोरियन कैलेंडर (Gregorian calendar) के नाम से जाना जाता है. इसके निर्माण में क्रिस्टोफर क्लेविस की मुख्य भूमिका रही. इस कैलेंडर में वर्ष की अवधि 365. 2425 दिन मानी गई और चार साल अंतराल में फरवरी में एक दिन अतिरिक्त जोड़ते हुए 'लीप ईयर' की व्यवस्था की गई. ज्ञातव्य है कि सूर्य परिक्रमण के अनुसार यह चक्र 400 वर्ष अंतराल में दोहराया जाता है. संसार भर में सूर्य और चन्द्र परिक्रमण आधारित करीब 50 कैलेंडर प्रचलित है.
***
Feb 23, 2019
0224 ग्रेगोरियन कैलेंडर Gregorian Calendar
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment