Jan 29, 2017

Mahatma Gandhi : Martyrs day

01.30 स्पन्दन : महात्मा गाँधी
...
हे राम !   राम नाम  ही  सत्य
बापू ने दिल से की  थी पुकार
गोली तोप  से कभी  डरा नहीं
आज  अपनों से  गया  है  हार
...
©Jangid.170130
...
संदर्भ : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की बिड़ला हाऊस दिल्ली में शाम की प्रार्थना सभा में जाते वक्त 30.1.1948, शाम 5:17 बजे नाथूराम गोडसे ने तीन गोली मार कर हत्या कर दी. गोली लगने के बाद वे "हे राम" का उच्चारण करते हुए निर्वाण को प्राप्त हुए. हत्या के आरोप व साजिश के लिए गोडसे व नारायण आप्टे को फाँसी की सजा दी गई. देश भर में बापू की पुण्यतिथि पर सुबह 11 बजे 2 मिनट की मौन श्रद्धांजलि अर्पित की जाती है.

No comments: