Jan 9, 2012

माँ

  • सूना है इसके  बिना परिवार  , माँ बिना नहीं है संसार
  • माँ की ममता का नहीं है मोल , पैसे से न इसको  तौल
  • निश्वार्थ है  माँ का प्यार, वो ही कराती भव सागर पार
  • माँ दे सकती अपनी  जान, अरे नादाँ तू मत कर अपमान
  • भूखी प्यासी दुर्बल माता ,  होकर बड़ा तू भूल क्यों जाता
  • मान-सेवा ना कोई चाहत , रूखे बोल से होती वो आहत
  • इससे बड़ा न कोई दाधीच , रिणी  बहुत तू  ना आँखे  मींच  
  • स्वर्ग न मिलेगा माँ बिना , आशीर्वाद जब तक ना इसका मिला 
  • ईश भी झुकता माँ के आगे,  मांग ले तू जो कुछ भी मांगे 
  • संस्कार शिक्षा है इसकी देन, समझ ले इसके बिन बोले नैन 
  • धरती छोटी आकाश भी छोटा, माँ का दिल कभी ना खोटा 
  • jangid ml /20120109



No comments: