0311 स्पंदन : सुनामी
...
धरती फिर से मचल गई है,भूकम्प ने मचाई तबाही
डोल रहा सुनामी समन्दर,जापान में थी त्राही त्राही
प्रकृति है तो आपदाएं बहुत, प्रथम करें सब सुरक्षा
जन धन की ना हानि कोई, न फिर से कहीं तबाही
...
©jangidml.170311
...
सन्दर्भ : 11 मार्च, 2011 को सेंदाई, जापान से प्रबल भूकम्प से, जो विश्व स्तर पर पाँचवां एवं जापान के लिए दूसरा सबसे बड़ा सुनामी था। रिक्टर स्केल 9 के भूकम्प का केंद्र सेंदाई जापान से 130 किमी दूर था। प्रभावित क्षेत्र थे - मियाको,इवाते औए तोहोकू। इससे 33 फीट ऊँची उठी लहरों ने 10872 को मौत के आगोश में ले लिया। 2776 घायल और 16244 लोग लापता।
ज्ञातव्य है कि विश्व के 20 प्रतिशत भूकम्प जापान में आते है और बेहतर ढंग से सुरक्षित रहने के उपाय जानते हैं।
***
Mar 11, 2019
0311 सुनामी Tsunami
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment