Mar 14, 2019

0315 डॉट कॉम Dot Com

0315 स्पन्दन : डॉट कॉम (dot com)
...
इंटरनेट पर  रजिस्टर्ड पहली,सिम्बोलिक्स है नाम
सिस्टम सॉफ्टवेयर ये बनाती,अब भी करती काम
...
©jangidml
...
संदर्भ : 15 मार्च, 1985 को सिम्बोलिक्स (Symbolics. com) अमेरिका, विश्व की प्रथम रजिस्टर्ड इंटरनेट डोमेन है। यह अभी तक सक्रिय है। इसने LISP प्रोग्रामिंग विकसित की थी। ज्ञातव्य है कि वर्तमान में 340 मिलियन से ज्यादा वेबसाइट रजिस्टर्ड है। नेट पर अथाह सूचना भंडार प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। डोमेन नेम विशिष्ठ नेट एड्रेस होता है।
***

No comments: