0401 स्पन्दन : अप्रैल फूल
...
मूर्खता पर हँसना बुरा है, करे चुभता अट्टहास
हम पर कोई हँस कर देखे,होगा सही एहसास
...
©Jangidml.170401
...
संदर्भ : अप्रैल मूर्ख दिवस (April Fool ) 1 अप्रैल। सभ्यता, शिक्षा, लौकिक व्यवहार आदि से भूल कर सहज व्यवहार हेतु प्रेरित करता यह दिन। वस्तुतः सभ्यता के छद्म आवरण से मुक्ति का एहसास। रोम, फ्रांस आदि में इसको मनाने के प्राचीन तथ्य है। भारत में 'होली' के अवसर पर मूर्ख बनाने की परंपरा चली आ रही है। वस्तुतः यह दिवस हास्य एवं धरातल से जोड़ता है।
***
#हर व्यक्ति में किसी न किसी स्तर में मूर्खता होती है
#कहा जाता है कि मूर्खों के सींग नहीं होते. सभ्य दिखने वाले व्यक्ति भी कई बार मूर्खतापूर्ण आचरण कर बैठते हैं.
#मूर्ख व्यक्ति के असामान्य व्यवहार से समझदार व्यक्ति सीखते हैं और व्यवहार को परिष्कृत करते हैं.
#दुनिया में विध्वंस व लड़ाईयां मूर्खतावश शातिर व्यक्तियों से ही हुआ है.
#मूर्ख है वो सदा सुखी. वह भय, संताप, द्वेष, अपयश आदि से मुक्त है.
#हास्य सरल होना चाहिए न कि कुटिलतापूर्ण.
#किसी के दिल दिमाग पर चोट करने लायक हास्य नहीं होना चाहिए.
#इंसान ही ऐसा प्राणी है जो एक दूसरे को मूर्ख बना अपना स्वार्थ सिद्ध करता रहता है.
#मूर्ख बने रहने में 'परमसुख'
#न ही मूर्ख बनिये और न ही बनाइये
***
Mar 31, 2019
0401 अप्रैल फूल April Fool
Labels:
april_fool,
day,
Poem
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment