Apr 11, 2019

0411 मातृत्व Motherhood

0411 स्पंदन : मातृत्व
...
अद्भुत मातृत्व ममता गुण, सबल  सृष्टि  आधार
जच्चा बच्चा सेहत स्वस्थ, सुखद सकल संसार
...
@jangidml
...
सन्दर्भ : राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस ( National Safe Motherhood Day ) 11 अप्रैल। मातृत्व सुख रोमांच, सुकून आदि से भरा है परन्तु असुरक्षा और कष्ट भी अपार है। यह दिवस प्रसवपूर्व एवं पश्चात माँ एवं शिशु के सुरक्षित करने हेतु जागरूकता है। भारत में प्रसव के दौरान लगभग 45 हजार मां अपनी जान गंवा देती है। मातृत्व अभियान (PMSMA), वित्तीय सहायता, मातृत्व अवकाश आदि के लाभ हेतु प्रेरित कर सुखद भविष्य बनाना है। यह कस्तूरबा गांधी ( 11 अप्रैल,1869 से 22 फरवरी, 1944 ) के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
***

No comments: