Apr 24, 2019

0425 मलेरिया Malaria

0425 स्पन्दन : मलेरिया
...
मार रहा  पिद्दी सा  मच्छर, पी इन्सानी खून
स्वच्छ सफाई जल निकास,अप्रैल  मई जून
...
©jangidml
...
संदर्भ : विश्व मलेरिया दिवस (World Malaria Day) 25 अप्रैल। संक्रमित मादा एनाफ़िलीज मच्‍छर द्वारा काटने से कम्पकम्पी से बुखार 'मलेरिया'। विश्व स्वास्थ्य संगठन रिपोर्ट 2017 के अनुसार दुनिया में हर वर्ष क़रीब 2180 लाख लोग मलेरिया से पीड़ित होते हैं, जिनमें क़रीब 4.35 लाख रोगी मौत केे शिकार। इनमें आधे पाँच साल से कम के बच्चे। ज्ञातव्य है कि रुका हुआ और गंदा पानी मच्छरों के पनपने की नर्सरी होती है। अफ्रीका, मध्य भारत अधिक प्रभावित।
***

No comments: