Apr 25, 2019

0426 चर्नोबिल त्रासदी Chernobyl

0426 स्पन्दन : चर्नोबिल
...
भस्मासुर सा परमाणु संयंत्र, करता घातक घात
तुरन्त मारता इंसानों को ये, असर युगांतर  सात
...
©jangidml
...
सन्दर्भ : रूस के चर्नोबिल, यूक्रेन (Chernobyl, Ukrainian) 26 अप्रैल, 1986 में परमाणु संयंत्र (Chernobyl nuclear power station) में विस्फोटयह त्रासदी (disaster) खतरनाक साबित हुईकुछ लोग तत्काल मृत्यु को प्राप्त और 50 लाख लोग प्रभावितखतरनाक विकिरण यूरोपीय देशों तक पहुंचा। कैंसर के जनक और विकृति के वाहक इन विकिरणों का प्रभाव कई वर्षों तक रहेगा। ऊर्जा की निर्भरता परमाणु संयंत्रों पर अधिक हो रही है।
***

No comments: