Apr 12, 2019

0413 जलियांवाला नरसंहार Massacre

0413* स्पन्दन : जलियांवाला बाग
...
मानवता पर घात-बर्बरता, है जलियांवाला कांड
सिसकती सैकड़ों आत्माएँ,जनसंहार हत्याकांड
...
®jangidml
...
सन्दर्भ : 13 अप्रैल,1919, बैशाखी का दिन*. जलियांवाला बाग नरसंहार ( Jallianwala Baug massacre ). जलियांवाला बाग, अमृतसर,पंजाब में सजे धजे छोटे बड़े,महिला पुरुष और बच्चे बच्चियाँ बड़े उत्साह-उमंग के साथ बैशाखी का पर्व मनाने एकत्रित. उस समय गर्वनर माईकल ओ' डायर था और जनरल आर. इ. एच.ओ'डायर नर संहार के कालदूत बने. चारों ओर से सैनिकों द्वारा अप्रत्याशित हमले से 389 लोग गोलियों से,भगदड़ में कुचलने और कुएँ में गिरने-दबने से काल कवलित हो गए और 1516 लोग घायल हो गए. वास्तविक आँकड़ा और भी अधिक है. ज्ञातव्य है कि उधमसिंह, 14 वर्ष भी इस भीड़ में घायल हुआ था.
***

No comments: