0610 स्पंदन : आज रविवार है
...
खुशी मनाओ खुशी मनाओ आज रविवार है
देर तलक सोये और लेटें रहें आज रविवार हैं
न जाना है काम पर हमको आज रविवार है
छः दिन भागदौड़ के बाद आज रविवार है
स्कूल छुट्टी पढ़ने की छुट्टी आज रविवार है
खेंलेंगे देखेंगे टीवी कम्प्यूटर आज रविवार है
नहीं जाना हमको ऑफिस आज रविवार है
आज मिलकर ऐश करेंगें आज रविवार है
शॉपिंग सिनेमा पिकनिक आज रविवार है
पर? मजदूरों का होता कब आज रविवार है
माँ-पत्नी काम लगी है कब होता रविवार है
...
©jangidml
...
सन्दर्भ : भारत में पहली बार 10 जून,1890 से रविवार को साप्ताहिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया। इस बाबत मिल मजदूरों के नेता नारायण मेघाजी लोखंडे का योगदान भी रहा। भारत में स्कूलों में सप्ताहांत अवकाश 1844 से। अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संस्था (ISO) ने 1986 में माना रविवार को सप्ताह का आख़िरी दिन। विदेशों में रविवार अवकाश घोषणा 1843 से मानी जाती है। केंद्रीय कार्यालयों के 5 दिन कार्यदिवस का आदेश 5 जून, 1985 को।
***
Jun 9, 2019
0610 रविवार Sunday
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment