Jun 29, 2019

0630 Emergency Number

0630 स्पंदन : आपातकाल नम्बर
...
आपातकाल में कॉल करो, लेने को सहयोग
आग घात रोग  में हाजिर, गाड़ी संग है लोग
...
©jangidml
...
संदर्भ : विश्व की आपातकालीन कॉल (emergency call) का प्रथमतः प्रयोग 30 जून, 1937 लंदन में प्रारम्भ। आपातकाल हेतु नम्बर थे - 999. अमेरिका में यह नम्बर 911 है। भारत में आपातकाल हेतु नम्बर है पुलिस-100, आग-101, स्वास्थ्य-108 आदि काम में लेते रहे हैं परन्तु अब अप्रैल, 2019 से इनके लिये 112 है। स्मार्टफोन में 3 बार पॉवर बटन को जल्दी दबाने और सामान्य फोन में 5 या 9 को अधिक समय दबाने पर भी ये नम्बर एक्टिवेट हो जाते है। इसके अलावा अन्य एमरजेंसी नम्बर भी चालू है।
***

No comments: