0504 स्पन्दन : माखन लाल चतुर्वेदी
...
सत्साहित्य सृजन अध्यापन से प्यार
क्रांतिकारी और थे सजग पत्रकार
बहुत परिश्रमी अरि को रहा ललकार
कालजयी सृजन से भर दिया भंडार
...
©jangidml
...
सन्दर्भ : माखन लाल चतुर्वेदी कवि, लेखक,पत्रकार एवम् क्रांतिकारी विचारक,हिन्दी साहित्य को समृद्ध करने वाले स्वतंत्रता सेनानी थे। उनके रचनाओं में ओजपूर्ण भाव झलकते है। आजादी के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का पद भी साहित्य एवं अध्यापन के कारण ठुकरा दिया। साहित्य में हिमतरंगिनी, कृष्णार्जुन युद्ध, हिमकिरीटिनी, समर्पण आदि मुख्य रचनाएँ है। उनकी पुष्प की अभिलाषा कालजयी और लोकप्रिय कविता। साहित्य अकादमी पुरस्कार और पद्मभूषण सम्मान से सम्मानित। जन्म 4 अप्रैल, 1889, बावई, मध्य प्रदेश और देहांत 30 जनवरी, 1968 को।
***
May 4, 2019
0504 माखनलाल चतुर्वेदी Makhan Lal Chaturvedi
Labels:
day,
India,
MakhanLalChaturvedi,
Poem,
poet
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment