May 12, 2019

0512 मातृ दिवस Mother's Day

0512* स्पन्दन : मातृ दिवस
...
माँ जननी  माँ प्रकृति, माँ संस्कार है संस्कृति
भगवान सदृश्य माँ है, अनुपम अद्भुत है कृति
माँ के आँचल में पलता है,शिशु सदा सुरक्षित
कोई कितना भी ऊँचा,माँ ही आदि और इति
...
©jangidml
...
सन्दर्भ : मातृ दिवस ( Mother's day ) दूसरा रविवार माह मई 1908 से अमेरिका में प्रारम्भ। अमेरिका, कनाडा, भारत आदि कई देश इस तिथि को मातृ दिवस मनाकर माँ के प्रति आदर व्यक्त करते हैं। अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस ( Ann Reeves Jarvis ), न कभी शादी की और न कोई बच्चा था, ने अपनी मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की। विश्व भर में 40 देशों से अधिक यह दिवस मनाते हैं। ज्ञातव्य है कि पेरू की लीना मदीना 1939 में 5 वर्ष की उम्र में मां बनी, हरियाणा की राजदेवी लोहान 70 वर्ष की आयु में मां बनी जबकि 17 वी सदी की रूस की वेलेंटिना वसील्येव ने अपने जीवनकाल में 69 बच्चों को जन्म दिया जिसमें कोई भी बच्चा एक अकेला नहीं जन्मा। भारत में मातृशक्ति को ईश्वर का रूप और पूज्य माना है। वस्तुतः प्रकृति विकास एवं सुसामाजिक जीवन का आधार ही माँ है।
***

No comments: