0519 स्पन्दन : थर्मामीटर
...
ताप स्तर को नाप रहा, ठंडे गर्म का हाल
थर्मामीटर उपयोग से, उन्नत बनती चाल
...
©jangidml
...
सन्दर्भ: जीन पियरे क्रिस्टीन ( Jean-Pierre Christin ) ने 19 मई, 1743 को सेल्शियस को परिष्कृत कर थर्मामीटर ( 0 - 100 ℃ ) विकसित किया। सेल्शियस या सेंटीग्रेड थर्मामीटर कहलाता है। ज्ञातव्य है कि एंडर्स सेल्शियस ( Anders Celsius ) ने थर्मामीटर बनाया जो बर्फ के ताप को 100 एवं भाप के ताप को 0 ℃ बताता था। सामान्य तापमापी की घुंडी में पारे का उपयोग करते हैं। ताप के मापन और नियंत्रण से कई कार्य आसान एवं सार्थक हुए। ज्ञातव्य है कि अन्य थर्मामीटर यथा- केल्विन ( Kelvin 273.16 से 373.13 K ), फारनेहाइट ( Fahrenheit 32 से 212 °F ) आदि का प्रयोग भी होता है। परम् शून्य ताप ( Absolute zero ) 0 K या -273.15 ℃ होता है जिससे नीचे ताप वर्तमान में सम्भव नहीं।
***
May 20, 2019
0519 थर्मामीटर Thermometer
Labels:
day,
Poem,
Thermometer
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment